तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में इस कदर बढ़ रहा है नींद खुलने से लेकर मेरे ख्वाबों तक सिर्फ तुम ही तुम नजर आती हो तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा अब हो नहीं सकता
कभी फुर्सत में मिलो अपने दिल की हर बात कह दूंगा जब तक कहने के लिए बातें होठों तक आती हैं मुझे उदास कर तुम निकल जाते हो