सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मुझको इश्क का नशा हो गया है-Hindi love shayari, shayari sangrah

मुझको इश्क का नशा हो गया है अपनी मीठी मीठी बातों में प्यारी सी मुस्कान से लत ऐसा लगा दिया मैं संभालने की कोशिश करता रहा न जाने कब मेरा दिल चुरा लिया मैं टूटकर बिखर जाऊंगा अगर साथ देने से इंकार कर दोगी मन तन धन से तुम्हारा हो चुका हूं जिस तरह चाहो उपयोग कर लोगी इधर अपनी नजर बदलो दिल में जगह चाहता हूं जिंदगी खूबसूरत हो जाएगी तुम्हें हमसफर चाहता हूं हर लम्हा खुशियों में गुजरता रहे तुम्हारे संग उम्र भर सुहाना सफर चाहता हूं तुम्हारी मोहब्बत ने जीना सिखा दिया मेरी उदास जिंदगी में खुशियों का रंग ला दिया सही वक्त पर नसीब बनकर करीब आ गई वरना दुनिया से अपना वजूद मिट गया होता HINDI SHAYARI 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शा...
हाल की पोस्ट

हजारों दिल लूट जाते हैं

हजारों दिल लूट जाते हैं हर रोज मगर नसीब नहीं होता मन की चाहते दिल को मरोड़ कर रख देती है उनके करीब जाने का अरमान पूरा नहीं होता

कभी फुर्सत में मिलो

कभी फुर्सत में मिलो अपने दिल की हर बात कह दूंगा जब तक कहने के लिए बातें होठों तक आती हैं मुझे उदास कर तुम निकल जाते हो

तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में

तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में इस कदर बढ़ रहा है नींद खुलने से लेकर मेरे ख्वाबों तक सिर्फ तुम ही तुम नजर आती हो तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा अब हो नहीं सकता

जब से आपको देखा

1. जब से आपको देखा मैं हो गई आपकी मेरे हर चीज पर सिर्फ आपका हक है वैसे तो सभी लोग हो जाते हैं दीवाने आपकी किस्मत अच्छी है जो आपकी ऐसी लक है

हर वक्त उन्होंने मुझे अपनी तरफ आकर्षित किया

1. हर वक्त उन्होंने मुझे अपनी तरफ आकर्षित किया हम ढूंढते हैं बहाना हरदम उनके करीब आने को दुनिया में कौन नहीं चाहता है अपना नसीब पाने को

अब तो हालत मेरी यू हो गई है

1.अब तो हालत मेरी यूं हो गई है डर सा लगता है तेरे अदा पर मर ना जाएं कहीं 2. मुझे दुख इस बात का है मैं तेरे काबिल नहीं हुई उनके दिल का हाल तुम पूछो मैं जिनको हासिल नहीं हुई