हजारों दिल लूट जाते हैं फ़रवरी 21, 2019 हजारों दिल लूट जाते हैं हर रोज मगर नसीब नहीं होता मन की चाहते दिल को मरोड़ कर रख देती है उनके करीब जाने का अरमान पूरा नहीं होता और पढ़ें
कभी फुर्सत में मिलो फ़रवरी 21, 2019 कभी फुर्सत में मिलो अपने दिल की हर बात कह दूंगा जब तक कहने के लिए बातें होठों तक आती हैं मुझे उदास कर तुम निकल जाते हो और पढ़ें
तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में फ़रवरी 21, 2019 तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में इस कदर बढ़ रहा है नींद खुलने से लेकर मेरे ख्वाबों तक सिर्फ तुम ही तुम नजर आती हो तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा अब हो नहीं सकता और पढ़ें