सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हजारों दिल लूट जाते हैं

हजारों दिल लूट जाते हैं हर रोज मगर नसीब नहीं होता मन की चाहते दिल को मरोड़ कर रख देती है उनके करीब जाने का अरमान पूरा नहीं होता

कभी फुर्सत में मिलो

कभी फुर्सत में मिलो अपने दिल की हर बात कह दूंगा जब तक कहने के लिए बातें होठों तक आती हैं मुझे उदास कर तुम निकल जाते हो

तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में

तुम्हें पाने का जुनून मेरे दिल में इस कदर बढ़ रहा है नींद खुलने से लेकर मेरे ख्वाबों तक सिर्फ तुम ही तुम नजर आती हो तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा अब हो नहीं सकता